इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) CS June 2018 के नतीजे घोषित पर घोषित, ऐसे करें चेक @ ऑफिसियल वेबसाइट icsi.edu

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया  (ICSI) ने सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम के परिणाम घोषित कर दिए हैं। सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के नतीजे ऑफिसियल  वेबसाइट  icsi.edu पर जाकर चेक किया जा सकता है। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के नतीजे 2 बजे जारी किेए जाएंगे। वेबसाइट पर ऑल इंडिया मेरिट व टॉप तीन छात्रों के नामों का ऐलान किया गया है।

प्रोफेशनल प्रोग्राम में तनु गर्ग ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर देवांश संजयभाई शाह और तीसरे स्थान पर निशांत केतन चौथानी रहे हैं।

आपको बता दें कि सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा जून में आयोजित की गई थी।

Steps to Check ICSI CS June 2018 Result 2018


  • प्रोफेशनल प्रोग्राम के परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले  icsi.edu ऑफिशियल की वेबसाइट पर  जाएं।
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी आवश्यक जानकारी दें।
  • इसके बाद अपने मार्क्स भी देख लें, और प्रिंटआउट ले लें ।

Comments